हम जब इस दुनिया में आते हैं तो मां की बदौलत ही आते है
1
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां AAP जैसा प्यार कहीं नहीं देखा
लेकिन मां AAP जैसा प्यार कहीं नहीं देखा
2
रब से करू दुआ बार-बार
हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार
खुदा कबूल करे मेरी MANAT
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की JANNAT
हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार
खुदा कबूल करे मेरी MANAT
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की JANNAT
3
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं
4
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना कि माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते
याद रखना कि माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते
5
वो तो असर है मां की दुआओं में,
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में
6
सवरने की कहाँ उसे फुर्सत होती है,
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है
7
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
जहां में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं
जहां में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं
8
हालातों के आगे जब साथ ना जुबां होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द,
वो सिर्फ "माँ" होती है
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द,
वो सिर्फ "माँ" होती है
9
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी
10
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है
11
मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है।
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है
No comments:
Write Comments